गिरिडीह:- जहाँ आज होली के रंगों से सराबोर हुआ शहर, हर तरफ छाई होली की मस्ती वहीं दूसरी और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के न्यू गिरिडीह स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। शव को देखने से प्रतित हो रहा है कि किसी ने पत्थर से बेहरमी से सिर कुचल कर हत्या कर दी है। घटना की जानकारी पर पहुंची बेंगाबाद थान प्रभारी कमलेश पासवान ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल के लिए जुट गई है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार अभी तक शव की पहचान नहीं हुई है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।