अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई मारुति वैन


 अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई मारुति वैन

बिरनी/गिरिडीह  प्रत्येक दिन की तरह आज भी रौशन जायसवाल (35 वर्ष) मारुति वैन से अखबार पहुंचाने धनबाद से जमुआ आए थे अखबार पहुंचा कर वापस धनबाद जाने के क्रम में मारुति वैन रांची दुमका मुख्य मार्ग स्थित बिरनी प्रखंड के जितकुंडी नदी में गाड़ी संख्या जे एच 11 पी 5912 अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई जिस समय मारूति वैन नदी में गिरी उस समय चालक रौशन जायसवाल इसरी निवासी के साथ तीन और लोग सवार थे जिसमें मुकेश वर्मा (25 वर्ष) अपने मां राधिया देवी(60 वर्ष) के साथ वैन में सवार थे और अलीमुद्दीन अंसारी (24 वर्ष) तीनों राजधनवार के रहने वाले बताए जा रहे हैं गाडी नदी में गिरने की खबर सुनते ही काफी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्तियों को गाड़ी से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी पहुंचाए जहां डॉ शाकिब अंसारी ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिए इस पर बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा घायल व्यक्तियों का इलाज चल रहा है और उक्त मारुति वैन को जे सी बी के माध्यम से बिरनी थाना लाया जा रहा है 

बिरनी से सब्बा अहमद की रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page