भीषण गर्मी को देखते हुए पूर्व में कई दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज ईकाई द्वारा कॉलेज प्रशासन से कॉलेज में लगे सभी वाटर फिल्टर को यथाशीघ्र मरम्मत करवाने लेकर ये मुख्य मांगों आज दिनांक 15/03/2021 को पूरी हुई जिसमें अभाविप गिरिडीह कॉलेज ईकाई की संघर्षों की जीत हुई तथा छात्र संघ के द्वारा पूर्व में लगाए गए वाटर फिल्टर को ठीक करवाकर पेयजल की समस्या को गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार ने आज कर्मचारी को बुलाकर वाटर फिल्टर को ठीक करवाया जिससे कॉलेज में अघघ्यनरत सभी छात्र-छात्राएं को पेयजल की समुचित व्यवस्था मिलेगी। मौके पर अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, नगर कार्यकारिणी सदस्य अवघेश वर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता ऋषि त्रिवेदी आदि कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह कॉलेज प्राचार्य का आभार प्रकट किया।