●सीडीपीओ, सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी के आपसी समन्वय के साथ बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषाहार संबंधित सभी आवश्यक सुविधाएं शत-प्रतिशत मुहैया करवाना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…
● स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर शेष सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को टीकाकरण से अच्छादित करना करें सुनिश्चित :- उपायुक्त…
● समाज कल्याण द्वारा संचालित सभी क्रियाशील योजनाओं के लंबित राशि का यथाशीघ्र भुगतान करना सुनिश्चित करें, ताकि वंचित लाभुकों को जल्द से जल्द लाभान्वित किया जा सके:- उपायुक्त…
● एमपीआर सबमिशन में कोताही न बरतें, उसे निश्चित रूप से समय समय पर अद्यतन करते रहें:- उपायुक्त..
*● कोविड-19 प्रोटोकॉल का निश्चित रूप से अनुपालन सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…
गिरिडीह, 18 मार्च 2021:-आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग से संबंधित बैठक आयोजित की गई। इस दौरान टीकाकरण से अच्छादित होने वाली सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी की अद्यतन स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धात्री महिलाओं एवं नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली गई एवं पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने हेतु आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से वितरण किए जा रहे पोषाहार में राज्य आजीविका मिशन (JSLPS) का भी सहयोग लिया जा रहा है। उन्होंने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही इससे संबंधित रिपोर्ट/प्रगति प्रतिवेदन भेजना निश्चित रूप से सुनिश्चित करें।
● शेष सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को टीकाकरण से अच्छादित करना करें सुनिश्चित:- उपायुक्त..
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण में प्रगति सुनिश्चित करने हेतु जिले के सभी पंचायतों में भी टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया गया है। ताकि शत प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सकें। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक कुल 6,111 सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज लगाया गया है तथा 2526 सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को कोविड-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है। शेष सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी को जल्द ही टीका लगाया जाएगा। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर कार्य किया जा रहा है जिससे कि जल्द से जल्द सभी को टीकाकरण से अच्छादित किया जाय।
● पोषण सखी/सेविका/साहयिका से संबंधित रिक्तियों की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करें:- उपायुक्त…
बैठक में उपायुक्त द्वारा पोषण सखी व समाज कल्याण में अन्य रिक्त पदों को शीघ्र भरने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त ने कहा कि पोषण सखी से संबंधित रिक्तियों को भरने हेतु निर्धारित समयानुसार ग्राम सभा का आयोजन कर चयन समिति का गठन करें ताकि प्रखंड स्तरीय चयन समिति की बैठक के पश्चात चयन हेतु अनुमोदन प्रस्ताव भेजी जा सके एवं सभी रिक्तियों को जल्द से जल्द नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
🔹 इसके अलावा बैठक के दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी महीने में जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से एवं सेविका तथा सहायिका के माध्यम से धात्री माताओं, नवजात शिशुओं के बीच खाद्य सामग्री जैसे चावल, दाल, बदाम, चना, गुड आदि का वितरण किया गया है। इसके साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने इंक्रीमेंटल लर्निंग अप्रोच के बारे में बताया कि प्रखंड/परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर मॉड्यूल 01 से लेकर 19 तक की सभी प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही जिला स्तर पर भी सभी मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सामुदायिक गतिविधि मुंह जुट्ठी एवं गोद भराई प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केंद्र में सुनिश्चित कराई जा रही है। इस कार्य हेतु सेविकाओं के खाते में राशि भेजी जाती है। उन्होंने बताया कि गिरिडीह जिला में सभी केंद्रों पर 2431 स्मार्टफोन विभाग द्वारा उपलब्ध करा दिया गया है। सभी सेक्टर स्तर पर ICDS-CAS का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 में 303 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका से संबंधित कार्य किया जा रहा है। 100 आंगनबाड़ी सेविका पोषण वाटिका से संबंधित प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केंद्र में प्राप्त कर चुकी हैं। इसके अलावा माह जुलाई 2020 तक आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका के खाते में प्रोत्साहन राशि भेज दिया गया है। इसके अलावा पोषण अभियान के अंतर्गत जिला एवं प्रखंड स्तर पर कुल 11 कर्मी कार्यरत हैं। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि संवेदनशील होकर कार्य करें तथा कार्य क्षेत्र में प्रगति सुनिश्चित करें। साथ ही सेविका/सहायिका व अन्य कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य प्रगति करना सुनिश्चित करें।
● प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना..
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 40,931 लाभुकों का पंजीकरण कर लिया गया है। एवं भुगतान राज्य और से डीबीटी के माध्यम से किया जाता है। उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य की प्राप्ति 97 प्रतिशत रही है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निदेश दिया गया।
● मुख्यमंत्री सुकन्या योजना:- बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा मुख्यमंत्री सुकन्या योजना अंतर्गत परियोजना वार्ड निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध प्राप्त लाभुकों की जानकारी ली गई तथा अगले महीने के अंत तक लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों के आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण करने हेतु निदेश दिया गया।
● मुख्यमंत्री कन्यादान योजना:-बैठक में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की प्रगति की समीक्षा की गई तथा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त लाभुकों की जानकारी ली गई तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों की संख्या को शत-प्रतिशत कवर करने का निर्देश दिया गया। साथ ही इस योजना के तहत शेष लाभुकों के लंबित राशि का भुगतान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समाज कल्याण द्वारा संचालित सभी क्रियाशील योजनाओं में एमपीआर सबमिशन करने में किसी भी प्रकार की अनियमितता/कोताही न बरतें। साथ ही समाज कल्याण अंतर्गत लंबित भुगतान में तेजी लाएं तथा सभी शेष लाभुकों को शीघ्र लाभान्वित करें। इसके अलावा उपायुक्त ने एमटीसी की समीक्षा की तथा सभी प्रखंडों के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिया कि एमटीसी केंद्र में जितने भी बेड है सभी बेडो पर बच्चे की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाना चाहिए। कोई भी बेड खाली नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कुपोषित बच्चों को पूरी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूटीन वर्क को सही तरीके से करें। इसके साथ ही उपायुक्त ने पोषाहार की समीक्षा की तथा आवश्यक निदेश दिया। तथा पोषाहार ससमय उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
● बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति…
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सभी महिला पर्यवेक्षिका व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।