●कोविड-19 टीकाकरण में लाएं तेजी, लोगों को करें जागरूक, सहिया/सेविका/सहायिका/स्वयं सहायता समूह की सक्रिय महिलाओं एवं शिक्षकों का लें सहयोग:- उपायुक्त…
● कोविड-19 टीकाकरण में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार 20,21,23,24,26 एवं 27 मार्च, इन छ: दिनों को जिले के हर एक पंचायत में चलाया जाएगा विशेष कैंप का आयोजन, अधिकाधिक संख्या में लगेगा लाभुकों को कोविड का टीका:- उपायुक्त…
● 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रस्त है, उन्हें किसी भी सरकारी या निजी चिकित्सक द्वारा लिखी गई पर्ची लाना अनिवार्य:- उपायुक्त…
● कोविड टीकाकरण के सफल संचालन हेतु सेशन साइट्स एवं मेनपावर बढ़ाने हेतु दिया गया निदेश, सभी बीडीओ हर शनिवार ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की करें बैठक :- उपायुक्त…
● आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सभी बीडीओ एवं एमओआईसी टीकाकरण के क्षेत्र में करें द्रुतगति से कार्य :- उपायुक्त…
गिरिडीह, 15 मार्च 2021:-आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति/जिला टास्क फ़ोर्स की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में उपायुक्त ने कोविड-19 वैक्सिनेशन की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले में टीकाकरण की प्रगति को और बेहतर करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि जिले के 220 सेंटर्स पर टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण केंद्र को बढ़ाया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेश दिया कि टीकाकरण कार्य में सेशन साइट्स एवं मैन पावर को बढ़ाएं एवं प्रगति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने खासकर 45 से 59 वर्ष के वैसे लाभुक जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें अधिकाधिक संख्या में टीकाकरण से अच्छादित करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को हासिल करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने प्रखंड अन्तर्गत टास्क फ़ोर्स की बैठक कर टीकाकरण कार्य में तेजी लाएं तथा moic के साथ समन्वय स्थापित करते हुए टीकाकरण में प्रगति सुनिश्चित करें। तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर 100 लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। हैल्थ सब सेंटर के जरिए रोस्टर बनाकर पंचायतों भवनों को टैग करते हुए वहां के लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित करें। टीकाकरण कार्य में JSLPS से जुड़ी सभी सक्रिय महिलाओं का सहयोग लें। तथा उनकी सहायता से लाभुकों को टीकाकरण का स्थान, समय और ले जाने वाले दस्तावेजों की जानकारी एक-दो दिन पूर्व ही जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि लाभुकों को सही जानकारी दिया जा सकें एवं टीकाकरण स्थल पर उनकी उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए उन्हें टीकाकरण से अच्छादित किया जाय। साथ ही टीकाकरण से संबंधित कार्यों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी सहयोग लें तथा अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से लाभान्वित करें। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी टीकाकरण स्थल, सदर अस्पताल एवं ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या पंचायत भवनों में कोविड-19 का टीका नि:शुल्क है। वहीं निजी चिकित्सालयों में कोविड-19 का टीका 250 रुपए की दर से प्रति डोज उपलब्ध है। जिला अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को टीका लगाया जा रहा है। वहीं, 45 से 59 वर्ष के वैसे लोगों को टीका लगाया जा रहा है, जो गैर संचारी रोग जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप सहित अन्य बीमारी से ग्रसित हैं। सभी टीकाकरण स्थल पर 60 वर्ष से ऊपर के लोग सीधे टीकाकरण केंद्र पर आकर ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वे इसके कुछ देर बाद टीका ले सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड या बैंक पासबुक या वोटर आईडी कार्ड और मोबाइल नंबर अनिवार्य होगा। वही 45 से 59 वर्ष के बीच के लोग भी किसी भी केंद्र में जाकर तत्काल सेवा के तहत रजिस्ट्रेशन करवा कर टीका ले सकते हैं।
● टीकाकरण को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान चलाया जाएगा:- उपायुक्त…
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि टीकाकरण के कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता करने की आवश्यकता है। साथ ही टीकाकरण से संबंधित सभी कार्यों में सेविका, सहायिका, सहिया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का सहयोग लिया जा रहा है। ताकि जिले के शत-प्रतिशत लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सकें। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि टीकाकरण कार्य में प्रगति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला अंतर्गत सेशन साइट्स को बढ़ाया जा रहा है ताकि अधिकाधिक संख्या में लाभुकों को टीकाकरण से अच्छादित किया जा सके।
● जिला अंतर्गत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण शुरू किया गया है, जहां टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से संचालित किया जा रहा है:- उपायुक्त…
बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला अंतर्गत पंचायत भवनों में टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया गया है। जहां 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक एवं 45 से 59 वर्ष के ऐसे नागरिक जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें टीकाकरण से अच्छादित किया जा रहा है। ऐसे लाभुक किसी भी सरकारी या प्राइवेट डॉक्टर की पर्ची लेकर टीकाकरण केंद्र पर आएंगे। साथ ही आधार कार्ड और मोबाइल नंबर भी साथ लाना होगा। डॉक्टर की पर्ची और आधार कार्ड दिखाकर वह अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
● बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला योजना पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।