उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन एवं NHAI से संबंधित बैठक संपन्न, दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश


 

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी  की अध्यक्षता में जिला भू-अर्जन एवं NHAI से संबंधित बैठक संपन्न, दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

31 मार्च तक निश्चित रूप से सभी शेष अवार्डियो का लंबित भुगतान करना करें सुनिश्चित:- उपायुक्त

गिरिडीह, 16 मार्च 2021:– आज कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला भू अर्जन एवं NHAI से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला भू-अर्जन एवं NHAI की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। जिला भू अर्जन एवं NH-2 6 लेनिंग चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत की जाने वाली कार्यों की समीक्षा की गई तथा लंबित मुआवजे की भुगतान में गति लाने का निदेश दिया गया।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 के छ: लेनिंग चौड़ीकरण परियोजना की समीक्षा...

समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 लेनिंग चौड़ी करण परियोजना अंतर्गत लंबित मुआवजा भुगतान की कार्रवाई तीव्र गति से किए जाने का निदेश जिला भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। इस दौरान जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-02 के छ: लेनिंग चौड़ीकरण पर योजना अंतर्गत अंतर्गत कुल *28 मौजो में से 5 मौजा यथा डुमरी, धूजाडीह, हेसला,जरमुने एवं कुलगों को छोड़कर शेष 23 मौजों का संपूर्ण भुगतान किया जा चुका है। उपायुक्त के द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि उपरोक्त मौजा अंतर्गत शेष लंबित कुल 41 अवर्डियो के मुआवजा का भुगतान इस महीने के अंत तक निश्चित रूप से करना सुनिश्चित करेंगे।

इसके अलावा  जिला भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्णित मौजा के वैसे अवार्डी जिनका मुआवजा भुगतान हेतु वांछित कागजात अप्राप्त रहने के कारण उनकी राशि L.A कोर्ट, हजारीबाग भेजी गई है।

कुलगो टॉल प्लाजा..

कुलगो टॉल प्लाजा के संदर्भ में जिला भू अर्जन पदाधिकारी, गिरिडीह ने जानकारी दी कि कुल *83* अवार्डियो को भुगतान किया जा चुका है। शेष 5 अवार्डियो का भुगतान प्रक्रियाधीन है। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा जिला भू अर्जन पदाधिकारी एवं NHAI के प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि आपसी समन्वय के साथ सभी अवार्डीयो को ससमय भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कूलगो टॉल प्लाजा अंतर्गत जिन अवार्डियो द्वारा मुआवजा भुगतान हेतु वांछित कागजात कार्यालय में जमा नहीं किया गया है, वे सभी रैयत वांछित कागजात कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित समयावधि के अंतर्गत यदि कागजात अप्राप्त रहता है, तो उनके विरुद्ध भू अर्जन अधिनियम 2013 की सुसंगत धाराओं के अधीन अग्रेतर कारवाई की जाएगी।

SHAJ अंतर्गत ADB संपोषित पचम्बा-जमुआ श्रवण पथ..

बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया कि खावा, बेहराबाद, चितरडीह, धरमपुर एवं मगहाखुर्द मौजा के अधिकांश अवार्डियो का भुगतान कर दिया गया है। शेष अवार्डियो का भुगतान यथाशीघ्र किया जाएगा। इस संदर्भ में उपायुक्त द्वारा SHAJ अंतर्गत ADB संपोषित पचम्बा-जमुआ श्रवण पथ की समीक्षा करते हुए विभिन्न मौजा अंतर्गत छुटे हुए कुल *04(बेहराबाद, जमुआ, श्याम सिंह नावाडीह एवं मघहाखुर्द)* अवार्डियो के बीच विधिवत सुनवाई कर लंबित राशि का भुगतान यथाशीघ्र करने हेतु जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को निदेशित किया गया। 

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, बगोदर, NHAI एवं DBL/ABL के प्रतिनिधि, DCM,ADB एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page