अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज ईकाई द्वारा आज दिनांक 07/03/2021 को गिरिडीह कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया तथा सुंदर,स्वस्थ और स्वच्छ समाज बनाने का संकल्प लिया। इस अभियान का नेतृत्व कर रहे अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज ने बताया कि पूर्व में रविवार को कॉलेज परिसर के गार्डवाल में वृक्षारोपण किया गया था और पर्यावरण को संरक्षण देने का संकल्प लिया था इसी को लेकर इस रविवार को साफ-सफाई एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने किया,तथा बताया कि परिषद के कार्यकर्ताओं ने आपदा को अवसर में बदलने का बीड़ा उठाते हुए शहर के साथ-साथ कॉलेज परिसर की गंदगी को दूर करने का संकल्प लिया। मौके पर गिरिडीह कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने वालों में अभाविप के गिरिडीह कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, कॉलेज कार्यकरणी सदस्य राजेश कुमार, सक्रिय कार्यकर्ता राहुल राणा, अभिजीत कुमार, आकाश सोनी आदि कार्यकर्ता ने अपना योगदान दिया।
ADVERTISEMENT
Very good