गिरिडीह:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह ईकाई के द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर आज दिनांक 23/03/2021 को अभाविप के सभी कार्यकर्ताओं ने मां भारती के सच्चे सपूत शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव और शहीद राजगुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित कर दौ मिनट का मौन व्रत धारण किया। देश को आजादी दिलाने के लिए बहुत से वीर सपूतों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था। उनके इस बलिदान के कारण ही देश को अंग्रेजों की गुलामी से स्वतंत्रता मिली थी। 23 मार्च 1931 को अंग्रेजों के शासनकाल के दौरान भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी दी गई थी। उसी दिन वो तारीख इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई। मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अभाविप के नगर सह मंत्री अक्षय कुमार, नगर एसफडी प्रमुख रोशन चंद्रवंशी, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, कॉलेज मंत्री उज्जवल तिवारी, सक्रिय कार्यकर्ता ऋषि त्रिवेदी, राहुल राणा, अभिजीत कुमार, निशु पटेल, मुकेनद्र कुमार, राहुल कुमार, विवेक कमल, आनंद कुमार, विशाल वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।