जमुआ/शिव कुमार:-प्रखंड के ग्राम पंचायत नवडीहा के अम्बेडकर मुहल्ला मे बुधवार को वीडियो भोलेनटियर के सामुदायिक सम्वाददाता वीना भारती के माध्यम से कम्यूनिटी हेल्थ एक्शन टीम का मासिक बैठक रखा गया जिसमें मुख्य रूप से स्वस्थ के बारे मे चर्चा किया गया चर्चा के दौरान पता चला कि ग्राम कैरिडीह, बरोटांड, और सुरजुगादी मे कुछ विकलांग लोगों के पास विकलांग सर्टिफिकेट नहीं रहने के कारण काफी परेशानी हो रही है जिसके कारण सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सुविधाओं से वंचित हो रहा है और इस तरह के कई मुद्दों पर चर्चा किया गया कम्यूनिटी हेल्थ एक्शन टीम के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि जितना जल्द हो जिन सभी विकलांग परिवारों के पास विकलांग सर्टिफिकेट नहीं है सभी से मिल कर बनवाने मे मदद करने की काम किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से सामुदायिक सम्वाददाता वीना भारती, मुकेश वर्मा, विकास साव, देवन्ती भारती, पुरन किशोर तुरी, हिमांशु गुप्ता, राखी गुप्ता, शिबू तुरी इत्यादि उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।