जमुआ:- कम्यूनिटी हेल्थ एक्शन टीम के द्वारा 10/03/2021 को एक बैठक रखा था जिसमें सभी सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया था कि जिसमें नवडीहा के जिन जिन गांवों में जिन जिन विकलांग परिवारों के पास विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बना था उन सभी परिवारों से मिल कर सभी को जानकारी देने के बाद 12/03/2021 को नवडीहा, कैरिडीह, सुरजुगादी, मंझलाडीह, गोविंदडीह को कुल 13 विकलांग परिवारों को लेकर जमुआ मे विकलांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए कैम्प लगाया गया था वहां पहुंच कर सभी का आवेदन जमा किया। आवेदन जमा करने के बाद सभी का जांच किया गया जिसमें 7 व्यक्तियों को सदर जांच के लिए भेज दिया और 6 लोगों का आवेदन जमा कर लिया गया। जिनमें से मकसूद अंसारी,गुरुआल कुमार, आनंद कुमार, सोनम कुमारी,राहुल कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, अंकित कुमार, सुरेश, संजीत, नीरज,सोभा कुमारी मधु कुमारी दिवांगय प्रमाण पत्र के लिए उपस्थित हुआ था। इस कैम्प के बारे में डॉ मंजू कुमारी ने जानकारी दिया था और यह काम करने मे रखी गुप्ता, देवन्ती भारती, पुरण किशोर तुरी, हिमांशु गुप्ता, मुकेश वर्मा, विकास कुमार साव, शिबू तुरी ने सहयोग किया
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।