कोरोना के वैक्सीन से सभी ग्रामीण स्वस्थ,कुशल-मंगल रहे:-रमेश चौहान


आज बिहार के सासाराम जिला अंतर्गत नोखा प्रखंड पी एच सी के घोशिया पंचायत के रामपुर गांव के पंचायत भवन  में ए एन एम रुना देवी,श्रिष्टिकला,आशा फूलकुमारी,सेविका रीता कुमारी व कार्यपालक सहायक बबलू कुमार के संयुक्त कोरोना वायरस टीकाकरण कार्यक्रम के तत्वाधान में मुखिया कविता देवी के चाचा जगदीश सिंह कॉरोना का वैक्सिन लिया।प्रदेश उपाधयक्ष भाजपा ओ बी सी मोर्चा के कर्मठ व ईमानदार नेता रमेश चौहान ने घोसिया,धारूपुर,बलिगावान,सलेमपुर, जबरा,रामपुर गांव के सभी वासियों की कुशल,मंगल व सभी की स्वस्थ रहने की कामना की। 

उन्होंने ने बताया की घोसियां पंचायत के लोगों के चेहरे पर बहुत खुशि दिखी और उन्होंने बतया की कोरोना टिका लगाने के लीये सभी को बुला बुला के लगवा रहे है इसमें हमलोग प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी की कार्यों को आगे बढ़ाने का काम कर रहै हैं और यहाँ अपने कार्य पर तैनात बबलू भगत सहायक, आशा कार्यकर्ता फूल कुमारी आदि को बहुत बहुत बधाई दिए जो कोरोना काल में टिका का कार्य कर रहा है और अपने पंचायत के सभी माता, बहनों एंव ग्रमीणों को भी बधाई देता हूँ जो भी आए यहां टिका लगवाने भगवान उनके जीवन को अच्छा रखें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page