गिरिडीह:- कोविड-19 वैक्सिनेशन के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने हुट्टी बाज़ार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल स्थित टीबी केंद्र, कोविड-19 कलेक्शन सेंटर एवं सामुदायिक भवन, हुट्टी बाज़ार का निरीक्षण किया तथा चल रहे वैक्सिनेशन कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि वैक्सीनेशन का दूसरा चरण प्रारंभ हो चुका है। इस चरण में सुरक्षित तरीके से 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। कोविड-19 वैक्सिनेशन के द्वितीय चरण के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु जिला अंतर्गत दो टीकाकरण स्थल 1. हुट्टी बाज़ार स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं 2. सदर अस्पताल स्थित टीबी केंद्र को चिन्हित किया गया है। जहां सफलतापूर्वक टीकाकरण का कार्य संचालित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सदर अस्पताल स्थित टीबी केंद्र में चल रहे टीकाकरण कार्य का जायजा लिया तथा संबंधित स्वास्थ्य कर्मियो को पारदर्शिता के साथ टीकाकरण कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का आवश्यक निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 कलेक्शन सेंटर का निरीक्षण किया तथा उक्त कक्ष की साफ-सफाई एवं अन्य सुविधाओं को सुव्यवस्थित ढंग से बहाल करने का आवश्यक निर्देश दिया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।