गिरिडीह नगर का सौभाग्य है कि हमारे नगर में आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी का आगमन सत्संग हुआ है उनके आगमन से पूरी पूरी जैन समाज में बहुत ही धर्म की प्रभावना हुई है आज उनके सानिध्य में हमारे मंदिर में महामृत्युंजय विधान हुआ उसमें सभी नवयुवक संगठन समाज जैन समाज के व्यक्तियों ने एवं महिला समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और बहुत आनंद पूर्वक यह विधान संपन्न हुआ
मन सााहनी श्रीमती शशि सा हेमलता सेठी अनुश्री सेठी विजय कुमार जी सेठी और दीपक सेठी अजय कुमार जी पांडेय कमल कुमार जी सेठी इन सब ने अपने अपना पूर्ण सहयोग देकर के इस कार्यक्रम को सफल बनाएं
श्रीमती उषा छाबड़ा श्रीमती सुमन साह,लोकेश सेठ,राजन साह आदि उपस्थित थे