गिरिडीह में दिव्यांगजन कल्याण संघ की मासिक बैठक सम्पन
आज दिनांक 3:03 2021 को झंडा मैदान गिरिडीह में दिव्यांग जन कल्याण संघ की मासिक बैठक राजेश्वर तिवारी के अध्यक्षता में हुई निम्नलिखित मुद्दों पर चर्चा की गई स्वामी विवेकानंद स्वालंबन प्रोत्साहन योजना की पेंशन दिव्यांगों को अगस्त माह 2020 से बकाया है जोकि दिव्यांगों का उपार्जन का मुख्य साधन है जिसे सरकार अनदेखी कर रही है सब विकलांग भुखमरी के कगार पर है झारखंड सरकार ने अपनी चुनावी घोषणा में दिव्यांग पेंशन ₹2500 देने की बात कहे थे लेकिन 2500 तो क्या जो वर्तमान में ₹1000 पेंशन मिल रहा था उसको भी 8 माह से बंद कर दिया गया है
विश्व विकलांगता दिवस3 दिसंबर 2020 को 14 सूत्रीय मांग उपायुक्त महोदय को दिया गया था लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ना ही कोई सूचना दिया गया जो बहुत ही निंदनीय है सभी दिव्यांगों को पीएम आवास एवं अंतोदय कार्ड अभिलंब दिया जाए सभी प्रखंडों में दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जाए यदि उपरोक्त मांगों पर विचार नहीं किया गया तो दिव्यांग जन
कल्याण संघ उपायुक्त कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल करने को बाध्य होंगे इस बैठक में दिव्यांग जन कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष राजेश्वर तिवारी जिला संचालक पप्पू कुमार दास जिला उपाध्यक्ष नसीमुद्दीन संगठन सचिव चंद्रगुप्त पंडित जी सुमन कुमार सिन्हा जी ललिता देवी चिंता देवी आसमानी दास गंगो दास इत्यादि लोग उपस्थित थेे।