जमुआ/शिव कुमार:- प्रखंड के सभी गांव और चौक चौराहे पर राष्ट्रीय त्योहार होली जो फागुन महीना के पूर्णिमा दिन मनाया जाता है और इस दिन सभी लोग अपने अंदर बुराइयों को नष्ट करके अच्छा की राह पर चलने की संकल्प लेती है ! आज हर ग्रामीण एवं चौक चौराहे पर होलिका दहन किया गया सियाटांड पंचायत अंतर्गत गोल्हैया गाँव के लोगों को शंकर विश्वकर्मा अपने सूर के माध्यम से सभी लोग को होली का भजन सुना कर अपनी और आकर्षित किया उसके बाद सभी लोग ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी ! भजन मंडली के शंकर विश्वकर्मा ने कहा होली प्रेम और भाईचारे का त्यौहार है इस दिन हम सभी लोग भक्त प्रल्हाद जिसे जलाने के लिए होलीका ने उसे गोद में लेकर बैठी थी ! लेकिन भक्त प्रह्लाद बच जाते हैं और होलिका जल जाती है इससे स्पष्ट पता चलता है बुरे के साथ बुरा होता है और अच्छा करने वाले के साथ हमेशा अच्छा होता है ! उक्त कार्यक्रम में धनेश्वर राणा, विनोद विश्वकर्मा ,दीपक विश्वकर्मा ,रोहित विश्वकर्मा ,भूदेव वर्मा इत्यादि कई ग्रामीण उपस्थित थे!
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।