चोंगाखार भंडार में आग लगने की वजह से एक साथ तीन घर जलकर राख


 चोंगाखार भंडार में आग लगने की वजह से एक साथ तीन घर जलकर राख 

बिरनी/गिरिडीह

बिरनी प्रखंड अंतर्गत चोंगाखार पंचायत के चोंगाखार  भंडार में आग लगने की वजह से एक साथ तीन घर जलकर राख हो गया । घटना बीते रात्रि लगभग दो बजे की है। आपको बता दें कि चोंगाखार निवासी सुकेश राय, केशव राय, एवं परमानंद राय का मकान पूरी तरह से जल गया। आग लगने के कारण घर में रखे बर्तन सामान एवं रुपए भी जल गए घरवालों ने बताया पहले हम सभी ने आग को खुद से बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

इस बीच दमकल विभाग को सूचना दिया गया और दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत आई और तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका।इस घटना के बारे में पीडित परिवार ने बताया कि बर्तन  आवश्यक कागजात, नगदी  समेत लगभग ढाई से तीन लाख रुपए की राशि जलकर राख हो गई । आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस बीच अंचलाधिकारी सुदीप्त राज ने हमारे संवाददाता को बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से जांच प्रतिवेदन मिला है मिलते हैं हमने सीआई और आर एस आई को जांच हेतु अविलंब भेजा। उनकी रिपोर्ट मुझे मिल चुकी है इस आगलगी में हुए नुकसान के मुआवजा हेतु हमने उच्च अधिकारी को अपना प्रतिवेदन अग्रसारित कर दिया हूं।

बिरनी से सब्बा अहमद की रिपोर्ट


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page