जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों के ग्रामों में चापाकल अधिष्ठापन कराने हेतु हुडको सीएसआर एवं विशेष केंद्रीय सहायता मद से राशि प्राप्त हुआ है:- उपायुक्त


 

● उक्त योजना के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-2 को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नामित किया गया है:- उपायुक्त

● कार्यकारी एजेंसी उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन एवं कार्य की गुणवत्ता शत-प्रतिशत प्राक्कलन के अनुसार सुनिश्चित कराएंगे:- उपायुक्त

गिरिडीह, 06 मार्च 2021:-उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि गिरिडीह जिला अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के समग्र विकास को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रखंडों के ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चापाकल के अधिष्ठापन का कार्य सुनिश्चित कराया जा रहा है। इस योजना के क्रियान्वयन हेतु हुडको सीएसआर के अंतर्गत गिरिडीह जिला के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामों में चापाकल के अधिष्ठापन कराने हेतु द्वितीय किश्त की राशि 30.86 लाख रुपए प्राप्त हुआ है। प्राक्कलन में बढ़ोतरी की राशि का प्रावधान विशेष केंद्रीय सहायता से करते हुए हुडको सीएसआर एवं विशेष केंद्रीय सहायता के अंतर्गत अभिश्ररण के तहत चापाकल अधिष्ठापन योजनाओं का कार्यान्वयन हेतु कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल -2 को नामित किया गया है। प्राप्त प्राक्कलन पर तकनीकी स्वीकृति अनुरूप हुडको सीएसआर एवं विशेष केंद्रीय सहायता मद से प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

● विभिन्न योजनाओं का विवरण…

गिरिडीह अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगुंदा श्री प्रकाश के घर के पास चापाकल का अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी तरह पंचायत सिंद्वरिया ग्राम कुरुमडीहा में रामविलास पिता का आर्थिक महत्व के घर के पास चापाकल के अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत सिंद्वरिया ग्राम बारागगढ़कला में दिल चंद्र प्रसाद वर्मा के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत गादी श्रीरामपुर ग्राम महुआटांड़ में जगन्नाथ यादव के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत जीतपुर ग्राम करमाटांड़ में स्वामी विवेकानंद विद्यालय में चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत पिंडाटांड़  ग्राम पिंडाटांड़ में रामकिशुन महतों के घर के पास चापाकल का अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत सिंद्वारिया ग्राम बैकोलालपुर में सुरेश प्रसाद वर्मा के घर के पास चापाकल का अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी तरह पंचायत जीतपुर ग्राम गडरमा में किशोर मंडल के घर के पास चापाकल का अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत अल्गुंदा ग्राम चरपोखा में पुराना कर्बला के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत जीतपुर ग्राम जोभी में श्रीमती लिपि देवी के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत पहाड़पुर ग्राम पहाड़पुर में बजरंगबली के मंदिर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत हरसिंगरायडीह ग्राम हरसिंगरायडीह में रंजीत पाठक के घर के पास चापाकल का अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार धनवार प्रखंड अंतर्गत पंचायत गिरिडीह ग्राम बुधरनी में सोनू राज के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत गांधीग्राम गादी में आनंद विश्वकर्मा के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य तथा पंचायत गांधी ग्राम अर्जनाडीह में दरगाह के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य एवं पंचायत गांधी ग्राम अर्जनाडीह के चौक के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत धर्मपुर ग्राम धर्मपुर में नारायण सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य तथा पंचायत गादी ग्राम गादी में संजय सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत धर्मपुर ग्राम धर्मपुर में अजय सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य तथा पंचायत अरखांगो ग्राम अरखांगो में विंदेश्वरी पांडे के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत सपामारण में उमेश सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य तथा पंचायत धरमपुर ग्राम नवागढ़ में अजय सिंह के घर के पास तथा पंचायत अरखांगो ग्राम जोलाहवाडीह में बालमुकुंद सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंचायत कुसुमई ग्राम डोमनसिंघा में बजरंगबली के मंदिर के पास चापाकल अधिष्ठापन तथा पंचायत कुसुमई ग्राम डोमनसिंघा में श्री घनु के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत खरखारी ग्राम मरगोड़ा में रूपलाल पंडित के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन तथा पंचायत खरखारी ग्राम मरगोड़ा में हीरामन पंडित के घर तथा पंचायत खरखारी ग्राम मरगोड़ा में शंकर पंडित के घर के पास चपाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत केन्दुआ ग्राम बलियारी में आदर्श आनंद के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य तथा पंचायत मनकाडीह ग्राम बैदापहरी में सीवन सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पंचायत कैशो डीह ग्राम सिरमाडीह में साव टोला परसबनी में चापाकल अधिष्ठापन का कार्य तथा पंचायत बलगो ग्राम बलगो में अली तुरी टोला के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन तथा पंचायत बलिया ग्राम बलिया में शिव मंदिर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य, पंचायत खेदवारा ग्राम लुकैया में नंदलाल विश्वकर्मा के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन तथा पंचायत मनकाडीह ग्राम बैदापोहरी में सीरा घर के पास चापाकल अधिष्ठापन का कार्य किया जाना है। इसी प्रकार ग्राम पंडरमनिया , पंचायत पंडरमनिया में दुर्गा मण्डप करमाटॉड के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य।इसी प्रकार पंचायत पंडरमनिया ग्राम द्वारपहरी में भैरो साय के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य। इसी प्रकार पंचायत खरखरी ग्राम मरगोड़ा में रामनरेश राम के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य। इसी प्रकार पंचायत खरखरी ग्राम मरगोड़ा में खेल मैदान के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार धनवार प्रखंड अंतर्गत पंचायत धनैपुरा ग्राम बाधमारा में अरुण कुमार राय के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य, पंचायत धनैपुरा ग्राम चाँदरायडी में विजय शर्मा के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य, पंचायत गादी ग्राम गादी में श्री सरजू के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य, पंचायत सिरसाय ग्राम  पाण्डेयजोर में महेश राय के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य। पंचायत नीमाडीह ग्राम नीमाडीह में सुधिर कुमार शर्मा के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य पंचायत चन्द्रखो ग्राम चन्दखो में विनित कुमार सिंह के घर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार बिरनी प्रखंड अंतर्गत पंचायत खरखरी ग्राम खरखरी में मण्डप के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य। पंचायत मनकडीहा मनकडीहा में रामजानकी मंदिर के पास चापाकल अधिष्ठापन कार्य। इसी प्रकार उत्कमित प्राथमिक विद्यालय , धर्मपुर (टोला चेतनाहर) में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, झरियागादी ( उर्दू ) में एक चापाकल अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गांवा प्रखंड अंतर्गत नव प्राथमिक विद्यालय, मुशहरी में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, हिराहरी में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, निमाडीह ( हरिजन ) में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बराडीह में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, उत्क्रमित मध्य विद्यालय , डुमरझरहा में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, बरवाडीह (हिन्दी) में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, प्राथमिक विद्यालय, चुडी मुहल्ला में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, मध्य विद्यालय , पेसरागढहा (हरिजन) में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, बुढियाडीह नं 0 18 में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, चरका पत्थर में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, उत्कमित प्राथमिक विद्यालय, मंझिलाडीह में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य किया जाना है। इसी प्रकार पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, अम्बलाटोला में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, घोसकरी में एक चापाकल का अधिष्ठापन कार्य किया जाना है।

● उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों की समग्र विकास को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही ग्रामीणों के हितों को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें लाभान्वित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कार्यकारी एजेंसी उक्त योजनाओं का निविदा एवं क्रियान्वयन पीडब्ल्यूडी कोड एवं विभागीय वित्तीय नियमावली के प्रावधानों के अनुरूप करेगी। तथा यह सुनिश्चित करेगी कि कार्य की गुणवत्ता शत-प्रतिशत प्राक्कलन के अनुसार सुनिश्चित कराई जाए। उपायुक्त ने कहा कि कार्य प्रारंभ कराने के पूर्व कार्यकारी एजेंसी यह सुनिश्चित कर लेंगे कि योजना का कार्यान्वयन पूर्व में किसी अन्य कार्यकारी एजेंसी द्वारा नहीं कराया गया है। 

आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से योजना का कार्यान्वयन करेंगे:- उपायुक्त…

इसके अतिरिक्त संबंधित योजना का चार चरणों में स्टील फोटोग्राफी भी कराएंगे। तथा योजना पूर्ण होने के पश्चात फोटोग्राफ सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला योजना कार्यालय, गिरिडीह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही योजना के कार्यान्वयन के पूर्व जिला विकास शाखा द्वारा निर्गत निर्देश के अनुरूप योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही संबंधित कार्यकारी एजेंसी चयनित स्वीकृत स्थल की प्रारंभिक फोटो एवं अनुवत्ती फोटो की सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी जिला योजना कार्यालय, गिरिडीह को भेजना सुनिश्चित करेंगे। तथा योजना का प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक माह की दूसरी तारीख तक जिला योजना कार्यालय, गिरिडीह को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारी एवं वरीय तकनीकी पदाधिकारी के अतिरिक्त संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी योजना का निरंतर निरीक्षण अनिवार्य रूप से करते हुए समय-समय पर प्रतिवेदित करेंगे। SCA अंतर्गत विमुक्त राशि पर अर्जित सूद की राशि जिला को वापस करना अनिवार्य होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page