● उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2021 के निमित्त बाजार समिति में रखे मतपेटीकाओ का किया गया भौतिक निरीक्षण, दिया गया जरूरी दिशा-निर्देश…
● जिले में उपलब्ध सभी उपयोगी एवं अनुपयोगी मतपेटीकाओ का किया गया सत्यापन…
गिरिडीह, 02 मार्च 2021:-आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)-सह- उपायुक्त द्वारा कृषि उत्पादन बाज़ार समिति, बिशनपुर, पचंबा में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन, 2021 के निमित्त बाजार समिति में रखे मतपेटीकाओ के सत्यापन संबंधित निरीक्षण किया गया एवं संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतपेटीकाओं के सत्यापन उपरांत प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में संभावित बूथों की संख्या को ध्यान में रखते हुए संभावित है कि अतिरिक्त मतपेटिका आवश्यकता अनुसार विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाए, इसके स्टोर हेतु जगह चिन्हित करने के उपरान्त उसकी तैयारी एवं मरम्मतीकरण हेतु उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
🔹निरीक्षण के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले में उपलब्ध मतपेटिकाओ की संख्या इस प्रकार है- बड़ा 1817, मध्यम 9284 एवं छोटा 3300 है। तथा कार्य योग्य मतपेटिकाओ की संख्या बड़ा 1704, मध्यम 8097 एवं छोटा 3185 है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त/खराब मतपेटिकाओ की संख्या बड़ा 113, मध्यम 1187 एवं छोटा 115 है।
● इसके साथ ही उपायुक्त द्वारा ईवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण किया गया एवं वेयर हाउस की सुरक्षा व्यवस्था, फायर एक्सटिंगशर, सीसीटीवी आदि से संबंधित जानकारी लेते हुए सभी वेयर हाउस गेट पर लगाए गए सील की जांच की। उन्होंने कहा कि आवश्यक है कि सुरक्षा सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारीयों को निदेशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाना आवश्यक है।
● निरीक्षण के क्रम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सुरक्षा गार्ड, व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।