जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर दिशा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पढ़ना-लिखना अभियान ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में संचालित कार्यक्रम में साक्षरता के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पोषण साक्षरता के साथ ही कंप्यूटर की शिक्षा, डिजिटल साक्षरता व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी निरक्षरों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ दी जाएगी। उपायुक्त द्वारा पढ़ना-लिखना अभियान के उद्देश्यों, लक्ष्यों से अवगत कराते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों व जिला स्तरीय अधिकारियों से आव्हान किया गया। ताकि जिले को शत-प्रतिशत साक्षर बनाने का उद्देश्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जा सके।