जिले में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किए जा रहे हैं सक्रिय प्रयास:- उपायुक्त


 

● गिरिडीह जिला अंतर्गत आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गिरिडीह स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह में लघु मरम्मती का कार्य शुरू किया गया है:- उपायुक्त

गिरिडीह, 19 मार्च 2021:- सचिव, पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड रांची द्वारा गिरिडीह जिला अंतर्गत आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र, गिरिडीह स्टेडियम एवं इंडोर स्टेडियम, गिरिडीह में लघु मरम्मती का कार्य कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई तरह के कार्य किए जा रहे हैं। जिससे कि खेल क्षेत्र में जिला एवं राज्य नए ऊंचाइयों की ओर अग्रसर हो। इसके अलावा जिले के खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित एवं प्रेरित भी किया जा रहा है। साथ ही साथ जिला एवं प्रखंड स्तर पर खिलाड़ियों के लिए खेल क्षेत्र में उपयोग होने वाली सभी संसाधनों यथा स्टेडियम व अन्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जिला प्रशासन प्रयासरत है। ताकि खिलाड़ियों को जिला स्तर पर भी खेल के क्षेत्र में आगे लाया जा सकें। इसी कड़ी में उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के द्वारा जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक में लिए गए निर्णय एवं अनुमोदन के आधार पर लघु मरम्मती कार्य योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, गिरिडीह को प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

● विभिन्न योजनाओं का विवरण:-

गिरिडीह प्रखंड अंतर्गत फुटबॉल आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र, गिरिडीह स्टेडियम गिरिडीह में लघु मरम्मती कार्य किया जाना है। जिसका प्राक्कलित राशि 4,97,150.00 रुपए है। इसी प्रकार इंडोर स्टेडियम गिरिडीह में लघु मरम्मती का कार्य किया जाना है। जिसका प्राक्कलित राशि 02,89,900.00 रुपए है। उक्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु कुल प्राक्कलित राशि 07,87,050.00 रुपए है। 

● उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसी को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करते हुए खेल प्रक्षेत्रों की समग्र विकास को सुदृढ़ करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही खिलाड़ियों के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाबद्ध तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने कहा कि कार्यकारी एजेंसी उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन राज्य सरकार की मार्ग दर्शिका के अनुरूप करेगी। तथा यह सुनिश्चित करेगी कि कार्य की गुणवत्ता शत-प्रतिशत प्राक्कलन के अनुसार सुनिश्चित कराई जाए। उपायुक्त ने कहा कि कार्य प्रारंभ कराने के पूर्व कार्यकारी एजेंसी यह सुनिश्चित कर लेंगे कि योजना का कार्यान्वयन पूर्व में किसी अन्य कार्यकारी एजेंसी द्वारा नहीं कराया गया है। 

● आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजनाबद्ध तरीके से योजना का कार्यान्वयन करेंगे:- उपायुक्त…

इसके अतिरिक्त संबंधित योजना का तीन चरणों में स्टील फोटोग्राफी भी कराएंगे। तथा योजना पूर्ण होने के पश्चात फोटोग्राफ सहित उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही योजना के कार्यान्वयन के पूर्व जिला खेल कार्यालय द्वारा निर्गत निर्देश के अनुरूप योजना स्थल पर सूचना पट्ट लगवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही संबंधित कार्यकारी एजेंसी चयनित स्वीकृत स्थल की प्रारंभिक फोटो एवं अनुवत्ती फोटो की सॉफ्ट कॉपी एवं हार्ड कॉपी जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह को भेजना सुनिश्चित करेंगे। तथा योजना का प्रगति प्रतिवेदन प्रत्येक 15 दिन पर जिला खेल कार्यालय, गिरिडीह को निश्चित रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page