झारखंड धाम में महाशिवरात्रि को लेकर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
गिरिडीह:-आज महाशिवरात्रि पर्व है। गिरिडीह जिले झारखंड धाम में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन कर रहे हैं। आज के दिन से झारखंड धाम में दो दिनों के लिए मेला भी लग चुके है श्रद्धालुओं को किसी तरह परेसानी न हो इसी को देखते हुए हीरोडीह पुलिस प्रभारी आर एस पांडेय और परसन प्रभारी अखिलेश कुमार अपने जवानों के साथ पहुँच के चाक-चौबंद व्यस्था कर रखी है मंदिरों में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। आधे किलोमीटर के पहले हर रास्ते को मजबूती से ब्रेकेडिंग की गई ताकि कोई वाहन मेले में आ-जा न सके जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह परेसानी न हो।
Super