झारखंड समेत गिरिडीह जिले के सभी प्रखंड में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान


 

गिरिडीह:- पुनः बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एंव झारखंड सरकार के  गाइडलाइन्स के अनुसार गिरिडीह समते अन्य प्रखंडों में आज मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें गिरीडीह के टावर चौक, शिओडीह, कॉलेज मोड़, नगर थाना एंव अन्य चौक- चौराहों पर चलाया गया जिसमें आ-जा रहै राहगीरों को पुलिस जवानों द्वारा आज चेतावनी दे कर छोड़ दिया गया ।

वहीं बिरनी प्रखंड के अंतर्गत बरमसिया चोक एंव मुख्यमार्गों पर चलाया गया मास्क चैकिंग अभियान एसडीएम बगोदर सरिया के आदेशानुसार बिरनी अंचलधिकारी सुदीप्त कुमार थाना प्रभारी शर्मानन्द सिंह के अगुआई में गुरुवार को मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया।बता दे की बिरनी प्रखंड के  बरमसिया चोक में पहले मास्क चैकिंग अभियान चलाया गया फिर मुखमार्गो और चोक पर भी चैकिंग चलाया गया जिसमें कई बाइक के साथ फोर विलर को भी पकड़ा गया वहीं मास्क नही पहनने वालों को पकड़ कर 500 रु फ़ाईन लेकर छोड़ दिया गया। बस में आ रहे यात्रियों एवं गाड़ी ड्राइवरों को सख्त निर्देश दिया गया की सभी मास्क पहनकर चलेे वही इमरजेंसी पेसेंट वालों को देखते हुए छोड़ा गया बिरनी  के अंचलाधिकारी ने कहां की  सरकार  के आदेशानुसार झारखंड में कोरोना पुनः तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए सभी लोगों से अपील किया गया की घर से निकलने पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page