जमुआ/शिव कुमार:-देवरी प्रखंड के पारसाटांड में विगत जनवरी माह में ट्रांसफार्मूला जल गया था !जिसके कारण पूरे ग्रामीण अंधेरे में थे! युक्त मामला ग्रामीणों ने डॉ मंजू कुमारी के पास रखा डॉ कुमारी ने यह मामला को गंभीरता से पहल करते हुए बिजली विभाग से 100 के भी का ट्रांसफार्मर का मांग किया तकी ग्रामीण को बार-बार यह सारी परेशानियां की सामना ना करना पड़े !कुमारी के प्रयास से गांव में ट्रांसफार्मर कल दिनांक 05/03/2021 को लगवाया गया है! जिसका उद्घाटन ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य सह जमुआ विधानसभा कांग्रेस नेत्री डा मंजु कुमारी के किया! जिससे गांव के लोगों में काफी प्रसन्नता देखने को मिला! युक्त कार्यक्रम में मंजू कुमारी ने कही हम सत्ता में रहे या न रहे लेकिन आप लोगों के लिए हमेशा तैयार रहूंगी ! मौके पर करीम अंसारी, हलीम मियां, समीम अंसारी, अनवर हुसैन, महादेव मोहली, पोखन मोहली, बीरेंद्र राय, पंचानंद सिंह, सहादत हुसैैैन, इस्राइल अंसारी, अयूब अंसारी, सहादत अंसारी, किशोर कुमार, आदि लोग मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।