दिनांक 4 मई 2021 से प्रारंभ होने वाले मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 के परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र का निर्धारण हेतु उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक संपन्न हुई। जिसमें मैट्रिक परीक्षा हेतु कुल 126 केंद्रों एवं इंटरमीडिएट परीक्षा हेतु कुल 76 केंद्रों का चयन किया गया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ माहौल में परीक्षा संपन्न किया जाए ताकि किसी भी प्रकार का कोई परेशानी ना हो विधि व्यवस्था का संचालन अच्छे ढंग से होने चाहिए।
परीक्षा केंद्रों पर कोविड-19 मानकों का होगा अनुपालन सुनिश्चित:- उपायुक्त…
इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बैठक में उपस्थित सभी गणमान्य जन प्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सुझाव पर आवश्यक कारवाई सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी ताकि कोविड-19 मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा का संचालन किया जाय। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा हेतु चयनित सभी केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बेंच-डेस्क सीसीटीवी, बाउंड्री वाल पेयजल एवं शौचालय की सुविधा अनिवार्य होगी। साथ ही कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के उद्देश्य से सभी संबंधित अधिकारियों को उनकी जिम्मेवारी सौंपी गई है। ताकि सफलतापूर्वक परीक्षा का संचालन किया जा सकें।