दो भाई के घर मे लगी आग। हुआ लाखो की नुकसान।
बिरनी/गिरिडीह
बिरनी प्रखंड के अंतर्गत बसोडीह गांव टोला करमाटांड गांव निवासी बद्री मंडल और चोलो मंडल के घर मे बिजली के कारण आग लग गई। जिसमें बद्री मंडल के एक दुकान भी आग के चेपेट में आ जाने से दुकान में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया। घर रखा पुवाल समेत लगभग दो लाखो की नुकसान हो चुका है। जिसमें उनके भाई चोलो मंडल के घर मे भी रखा पुवाल जलकर कर पूरी तरह राख हो गया आग से पूरी घर क्षतिग्रस्त हो गया साथ मे बैल रखने वाले घर को भी आग ने अपने चेपेट में ले लिया और 50 हजार की नुकसान हुआ है। वही इस घटना की सूचना झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता अर्जुन मंडल बिरनी बीडीओ को सूचना दे कर आर्थिक लाभ मिलने की उम्मीद जताई है।
बिरनी से सब्बा अहमद की रिपोर्ट।