गिरिडीह/अभिषेक कुमार:- नागरिक विकास मंच गिरिडीह द्वारा आज लखारी में एक अहम बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता नागरिक विकास मंच अध्यक्ष व सचिव विनय कुमार सिंह ने की। आज की बैठक का उद्देश्य उसरी नदी की स्वच्छता एवं उसके अस्तित्व को बरकरार रखने की संबंधी मांगों को लेकर रखी गई थी, जिसमें विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया जिसमें से कुछ मांगे है शहर के विभिन्न मोहल्लों से सौच एवं अनुपयोगी गंदे पानी जो नालों के माध्यम से उसरी नदी में गिर रहे हैं उसे नदी के ऊपरी भाग में साकपीट या वाटर हार्वेस्टिंग या अन्य पद्धति से रोकने की समुचित व्यवस्था करना, नदी से बालू उठाव पर रोक लगाना, शहर के जल स्तर को बेहतर बनाने हेतु छलका एवं गार्डवाल का निर्माण करना, उसरी नदी के तट पर जारगींग पार्क का निर्माण करना, नदी को अतिक्रमण मुक्त कराना, एवं अनेकों श्री नदी पर शवदाह गृह का निर्माण करवाना एवं आवागमन के रास्ते पर वेपर लाइट तथा पर्यावरण के दृष्टिकोण से वृक्षारोपण करना आदि मांगों को लेकर बैठक किया गया।मौके पर अध्यक्ष गोविंद सिंह, संयोजक सचिव विनय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विनोद सिंह ,ललन सिंह, डॉक्टर एनके सिंह ,मोनू पांडे ,मोहम्मद कलाम, राहुल राज, संयुक्त सचिव डॉ शशि भूषण प्रसाद, लाल मोहन तिवारी, उदय सिन्हा ,शोभा प्रसाद, मोहम्मद नसीम,प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह ,आदि मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।