पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे ऑन लाईन झारखंड सह-योग शिक्षक-प्रशिक्षण सत्र



गिरिडीह:-पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे ऑन लाईन झारखंड सह-योग शिक्षक -प्रशिक्षण सत्र का आज 14वां दिन हरिद्वार उत्तराखंड पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से परम आदरणीय स्वामी तीर्थदेव जी का विशेष प्रशिक्षण हुआ।आज स्वामी जी द्वारा योग के मार्ग को अपनाने की बात कही गई । उन्होंने कहा कि योग से सारे दुःखों का निवारण होता है,व्यक्ति मानव से महामानव बनते हैं उन्होंने एक एक प्रणायाम से होने वाले लाभ, बीमारियों से बचाव और एक एक आसनों की क्रमवार तरीके से योगाभ्यास कराते हुए बारीकी से जानकारियां दी। उन्होंने कहा कि आज लोग तनावपूर्ण माहौल में रहते हैं समय पर नहीं जगना, शुद्ध भोजन और शुद्ध वायु, शुद्ध जल ना मिल पाना तनाव में रहना लोगों को बीमारियों की ओर धकेल रहा है। अगर बीमारी से मुक्त रहना है तो योग को अपनाना बहुत ही जरूरी है। परम पूज्य स्वामी रामदेव बाबा जी के आवाहन पर पूरे विश्व स्तर पर लोगों ने योग का लोहा मान चुका है।21 जून को योग दिवस को लागू करना यह एक प्रत्यक्ष उदाहरण हैं। उन्होंने योग को बढ़ावा देने केलिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का भी आभार व्यक्त किया। साथ ही जितने भी झारखंड से सह-योग शिक्षक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं वह आने वाले दिनों में जगह-जगह योग की कक्षा लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराएंगे और इसका प्रचार प्रसार करेंगे, इसके लिए उन्होंने सभी को आशीर्वचन  और ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।  स्वामी जी के आग्रह पर प्रशिक्षण सत्र में परम आदरणीय झारखंड के राज्य प्रभारी  रामजीवन पांडेय जी द्वारा बहुत ही सुंदर योग-गीत प्रस्तुत किया गया। जिसका बोल था, जाग उठा है योगी देश का परिवर्तन अब लाएगा लोगों ने गीत का आनंद उठाते हुए प्रणायाम किया ।क्योंकि योग का अर्थ होता है, जोड़ मन को सहज व शांत करता हुआ तनाव मुक्त होकर योग करना ही योग साधना है। ऐसा राज्य प्रभारी जी ने कहा। आदरणीय स्वामी जी ने इस प्रशिक्षण सत्र में जुड़े सभी प्रशिक्षु गण व आदरणीय राज्य प्रभारी, आदरणीय जिला प्रभारी, आदरणीय सोशल मीडिया प्रभारी संतोष दुबे जी, संतोष पांडे जी, बहन पुष्पा जी व व्यवस्था में लगे सभी भाई बन्धुओं का आभार प्रगट किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page