पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ झामुमो ने दिया धरना


गिरिडीह:-आज दिनांक 01 मार्च को झामुमो जिला समिति, गिरिडीह द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्य वृद्धि के विरोध में अंबेडकर चौक में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। इस धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता मा० जिलाध्यक्ष संजय सिंह जी एवं संचालन जिलासचिव महालाल सोरेन ने की। 

श्री सिंह ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में मूल्यवृद्धि से पूरे देश मे सभी खाद्य पदार्थों की मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है मध्यम परिवारों का बजट बिगड़ गया है। सरसो तेल 200 रुपया, पेट्रोल – डीजल 100 के आसपास सभी खाद्य सामग्री के मूल्यों में उछाल केंद्र सरकार के शाशन की विफलता है। 

हमारे पड़ोसी देशों में पेट्रोल डीजल का मूल्य ज्यादा नही जो कि भारत से पेट्रोलियम खरीदता है फिर क्या कारण की भारत मे मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा हैं?  गैस सिलिंडर का दाम जो 2014-15 में 400 रुपये की थी वो आज 850 की हो गयी! देश के किसानों पर जबरजस्ती काला कानून थोपा गया, लगभग 300 किसान अपने हक के आंदोलन में  शहीद हो गए। मोदी सरकार ने किसानों को रोकने के लिए देश मे ही शरहद बना दिया, रास्ते मे किले बिछा दी, गोलियां चलवाई फिर भी हमारे देश के किसान लगभग 3 महीनों से लगातार काला कानून को रद्द करवाने हेतु आंदोलनरत है। 

झामुमो मांग करती है कि पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि पर रोक लगे, बढ़े हुए दामो को सरकार वापस ले, किसानों पर थोपे हुए काले कानून वापस हो, सरकारी उपक्रमो का  निजीकरण बन्द हो। 

धरना में – अजित कुमार पप्पू, शहनवाज अंसारी, बबली मरांडी, प्रमिला मेहरा, गीता हाजरा, ज्योतिंद्र प्रसाद, गौरव कुमार, निरंजन महतो, बरकत अली, महावीर मुरमू, युवराज महतो, हलधर राय, कौलेश्वर सोरेन, अभय सिंह, पप्पू रजक, संजय वर्मा, बबलू यादव, इरशाद अहमद वारिस, चांद राशिद,  रोकी सिंह, विवेक सिन्हा, मो० फिरोज, शोभा यादव, सुमन सिन्हा, गोपाल शर्मा, मो० तारिक, बंटी केडिया, विरजु मरांडी, शमीम गद्दी, प्रदोष कुमार, विशु यादव, गोबिंद यादव,  बृज मोहन तुरी, शुशील शर्मा, शिवपूजन, आनंद मिश्रा सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page