प्रखण्ड शांति समिति की बैठक में कोरोना वेक्सीनेशन की शत प्रतिशत सफलता का लिया गया संकल्प


 

जमुआ:-कोरोना वैक्सीन पूरी तरह कारगर और सेफ है।इसे हर ब्यक्ति को लेना जरूरी है नहीं तो भविष्य में स्वास्थ्य सम्बन्धी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।उक्त बातें सोमवार को प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति की बैठक में जमुआ के बी डी ओ बिनोद कर्मकार ने कही।बताया कि जमुआ में जब जब भी कोई वक़्त आड़े आया है शांति समिति के सदस्यों ने बड़ी तत्परता एवं कर्मठता का परिचय दिया है।

कोरोना रोधी वेक्सीनेशन की सफलता के लिए आज प्रखण्ड शांति समिति की आवश्यकता है।कहा कि चूंकि इसमी समाज के विभिन्न क्षेत्रों के फ्रंटलाइन के कार्यकर्ता हैं जिनका समाज मे बेहतर पैठ है।उन्होंने सदस्यों से आह्वान किया कि कुछ ग्रामीणों के बीच वैक्सीन को लेकर जो भ्रांतियां हैं उन्हें दूर करें।बैठक में प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ राजेश दुबे ने कहा कि वैक्सीन को कोई मेजर साइड इफेक्ट नही है।कहा कि 60 साल से ऊपर जमुआ में लगभग 28000 लोग हैं।सबको वैक्सीन पड़ जाए यह सुनिश्चित तभी हो सकता है जब सब मिलकर प्रयास करेंगे।कहा कि हर दिन 20 स्थानों पर केम्प का आयोजन कर वेक्सीनेशन कार्य किया जा रहा है। बैठक  में प्रखण्ड शांति समिति के सचिव सुधीर द्विवेदी के अलावे अल्पसंख्यक समिति के सचिव एवं खरगडीहा के मुखिया चीना खान,अध्यक्ष असगर अली,ओमप्रकाश महतो,इनामुल हक,रणबहादुर पासवान,असरार आलम,योगेश कुमार पांडेय,मो इकबाल,त्रिलोकी पण्डित,शाली के मुखिया कमरुद्दीन अंसारी ने आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में पवन राम,सुधीर सिन्हा, अमित वर्मा,नुरूला सिद्दकी, रविन्द्र सिंह,आशीष कुमार,कुलदीप शरण,पीएलवी सुबोध कुमार साव,मुकेश वर्मा,सहदेव साव सहित कई लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page