जमुआ:-जमुआ प्रखण्ड सभागार में शनिवार को प्रखण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की एक समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एच एन सिंह ने बैंक वार समिक्षोपरांत बैंक शाखा प्रबंधको को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बैंक की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। एस एच जी लिंक, सभी खाता का केवायसी,आधार लिंक,झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना, के सी सी ऋण , एन पी ए खाता धारकों से ऋण वसूली ,एपीवाई,प्रधानमंत्री सुरक्षा,जीवन ज्योति बीमा आदि कार्यो में तीव्रता लाने की आवश्यकता है। बीसी के सहयोग से उपरोक्त में लक्ष्य हासिल किया जाना है। बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि समन्वय के तहत योजनाओ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। सीडीपीओ एकता वर्मा ने आवश्यक जानकारी देते हुए दिशा निर्देश दिए। आरसेटी निदेशक मनीष कुमार ने विभिन्न प्रशिक्षण की जानकारी दिया ।बैठक में बीओआई जमुआ शाखा प्रबंधक मो वसीम अकरम अंसारी,बदडीहा शाखा प्रबंधक शम्स तबरेज़,मिर्जागंज शाखा प्रबंधक दिनेश कुमार राय,रेम्बा शाखा प्रबंधक संतोष कुमार वर्मा,खरगडीहा शाखा प्रबंधक मो सादिक , जे एस एल पी एस पंकज कुमार वर्मा, झारखण्ड राज्य ग्रामीण बैंक गादी नवडीहा,चुंगलो,इंडियन बैंक लताकी,पंजाब नेशनल बैंक चीतरडीह,एसबीआई जमुआ शाखा प्रबंधक मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।