बगोदर-सरिया के नए डी.एस.पी.से मिले प्रखण्ड काँग्रेस कमिटी सरिया के काँग्रेसी,दी शुभकामनाएं
सरिया(गिरिडीह):- मंगलवार को सरिया प्रखण्ड के काँग्रेसियों ने कार्यकरी प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रताप सिंह के नेतृत्व में सरिया-बगोदर अनुमंडल के नए डी.एस.पी. मो. नौसाद आलम से मिलकर उनका स्वागत किया व शुभकामनाएं दी। काँग्रेस नेता मो. इकबाल ने उम्मीद जताई कि आगे का उनका कार्यकाल सरिया के लिए शांतिमय व जनहितकारी होगा। सभी सदस्यों ने बारी-बारी से बुफे देकर नए पदाधिकारी का स्वागत किया। मौके परकाँग्रेस नेता मुरली मनोहर मंडल,जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा,विक्की जैन,सचिन जैन,गोपाल प्रसाद स्वर्णकार,बसारत अंसारी,मौलाना हयातुल्लाह समेत कई काँग्रेसी मौजूद थे।