धनवार:- प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा धनवार प्रखंड के कृपालपुर गांव में बच्चों के बीच बेटी पढाओ बेटी बचाओ ,बाल विवाह ,शिक्षा का महत्व विषय पर बच्चों के द्वारा नुक्कड़ नाटक सह अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।
जहाँ बच्चों के द्वारा गीत संगीत का प्रस्तुति कर बच्चों ने उपस्थित जन समूह में लोहा मनवाने का काम किया वहीं मामा अहरी , भालुवाही बदडीहा गांव में बच्चों ने कहानी लेखन,गणित ओलम्पियाड प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने उत्कृष्ट लेखनी एवं गणितीय ज्ञान का जलवा दिखाने का काम किया। इस दौरान संस्था के चन्द्रशेखर भैया, ने गांव में बच्चों के साथ प्रथम द्वारा आयोजित मोहल्ला कक्षा ,डिजिटल शिक्षा ,बाल विवाह, ड्राप आउट बच्चे, बाल संसद इत्यादि विषयों पर भी चर्चा किया। साथ ही कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के संचालन में संस्था के रविशंकर झा, पिंटू यादव कविता, अनिता सहित अन्य ग्रामीणों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।