बिरनी/सब्बा अहमद:- बिरनी प्रखंड के थाना परिसर में आज दिन मंगलवार को थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष गुप्ता अंचलाधिकारी अशोक राम बिरनी प्रमुख पति मनोज सिंह सरिया बगोदर एसडीएम सैयद राजद एंव मुखिया वा पंचायत समिति के उपस्थिति में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया जिसका अध्यक्षता एसडीएम सैयद रजद ने किया वही संचालक तुलशी यादव ने किया। बैठक में बताया गया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह कारगर और सेफ है।इसे हर व्यक्ति को लेना जरूरी है नहीं तो भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उक्त बातें मंगलवार को प्रखण्ड स्तरीय शांति समिति की बैठक में बिरनी के बीडीओ संतोष गुप्ता ने कहा । बताया कि बिरनी में जब जब भी कोई वक़्त आड़े आया है शांति समिति के सदस्यों ने बड़ी तत्परता एवं कर्मठता का परिचय दिया है।
वैक्सीन को कोई मेजर साइड इफेक्ट नही है इसिलए 60 साल के ऊपर बिरनी में सभी लोगों को वैक्सीन पड़ जाए यह सुनिश्चित तभी हो सकता है जब हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।कहा कि हर दिन 8 स्थानों पर केम्प का आयोजन कर वेक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। वहीं सभी मुखिया वा पंचायत समिति के लोगों से त्योहार के बारे अपने अपने राय दिया बताया गया की होली और सबेबारात त्योहार दोनों एक ही दिन पड़ रहा है इसलिए आप सभी को कहना है कि अपने अपने त्योहार शांति पूर्ण तरीका मनाये एंव डीजे में अभ्र्द गाना ना बजे इसका भी ध्यान रखते हुए त्योहार मनाये वहीं सभी अधिकारी मुखिया वा जनप्रतिनिधियों ने मिलकर अबीर से होली भी खेले ओर एक दूसरे को बधाई भी दिया।