मदद की बांट जोह रहा, आर्थिक तंगी से गरीब परिवार का हाल बेहाल
गिरिडीह:-बेंगाबाद थाना अंतर्गत अध्नेचुवा पंचायत,गांव के निवासी जगदीश महतो को सरकारी कोई भी लाभ नहीं मिल रही है जिसके कारण उनको बहोत ही गंभीर गरीबी का सामना करना पड़ रहा है,
सबसे बड़ी बात तो यह है की जगदीश महतो के घर पर कुल परिवार मे 14 लोगों का सदस्य है,
जिनमे 8 बेटी है ।जगदीश महतो का कहना हैं कि उन्हें राशन कार्ड पर राशन भी नहीं देता राशन डीलर का नाम लखन लाल है ।
मुखिया रीना कुमारी को सूचित करने पर भी इनके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।जिस कारण परिवार को आर्थिक तंगी से जीवन यापन करना पड़ रहा है।