जमुआ /शिव कुमार :- प्रखण्ड के प्रसिद्ध धर्मस्थल झारखण्डधाम में कल दिनांक 05/03/2021 को प्रशासनिक पदअधिकारियों व मन्दिर प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक हुआ ! जिसका अध्यक्षता जमुआ के बी डी ओ विनोद कर्मकार ने की जिसमें कोविड 19 के निर्देशों के अनुकूल इस बार मंदिर मे वी आई पी पूजा बन्द रहेंगी प्रवेश और निकास द्वार अलग अलग होंगे। आधे किलोमीटर के पहले हर रास्ते को मजबूती से ब्रेकेडिंग की जाएगी ताकि कोई वाहन मेले में आ जा न सके। उक्त निर्णय झारखण्डधाम में प्रशासनिक पदाधिकारियों व मन्दिर प्रबंधन समिति की संयुक्त बैठक में निर्णय लिया गया ! बैठक में अंचल निरीक्षक लोकेश सिंह,थाना प्रभारी हीरोडीह आर एस पांडेय थाना प्रभारी परसन अखिलेश कुमार सहित मन्दिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पण्डा,विकास समिति के अध्यक्ष सुभाष पण्डा,कोषाध्यक्ष नरेश पण्डा,सचिव नवल किशोर पण्डा,विवेकानंद सिन्हा, सुरेश वर्मा,पंकज पण्डा,किशोर पण्डा सहित कई लोग थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।