माले की नगर कमिटी के सदस्य वार्ड वार्ड में जा के पूछ रहे है पानी की समस्या के बारे में…..
आज वार्ड नम्बर बारह में दर्जमो घर मे माले की नगर कमिटी के सदस्य मिलकर,पानी की समस्या पर चर्चा किया,वार्ड की जनता ने कहा कि नगरनिगम से परेशान है,जनप्रतिनिधि से परेशान है कई बार बोला गया किन्तु ध्यान नही दिया जाता है,साफ सफाई बेहतर नही है नाली साफ नही किया जाता है,सिर्फ टेक्स लिया जाता है,माले सभी वार्ड में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करके कई संगठन तैयार कर रहा है,जिससे हजारों की संख्या में नगरनिगम को घेरा जा सके।
माले के टीम में विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा नगर कमिटी के अब्दुल शुभान,नॉसाद अहमद चाँद,प्रीति भास्कर,मो ताज, मिंटू मलिक मो आलम मौजूद थे,इधर मनीष वर्मा,सोनू रवानी,सनातन साव,बॉबी देवी आदि जल्द एक बैठक कर नगर और मुफ़्फ़सील के लिए कुछ बेहतर सोच के साथ काम करेंगे।
विज्ञापन |