शनिवार से लापता आदिवासी युवक की लाश गांडेय में एक कुएं से हुई बरामद।
गिरिडीह:-शनिवार को लापता हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिगोजोरी के आदिवासी युवक सुरेश सोरेन (29 वर्ष) की गांडेय थाना क्षेत्र से एक कुएं से लाश बरामद होने के मामले की सूचना मिलने पर भाकपा माले की टीम ने पार्टी नेता राजेश कुमार यादव की अगुवाई में उसके परिजनों से मुलाकात कर प्रशासन से पर्याप्त मुआवजे की मांग की है।
टीम ने श्री यादव के अलावा कोवाड़ लोकल कमेटी के सचिव मनोज कुमार यादव, वरिष्ठ माले नेता ठाकुर मंडल, भुनेश्वर राय, लालजीत मरांडी आदि थे।
टीम ने तिगोजोरी जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात की, उन्हें ढाढस बंधाया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया। माले नेता ने जिला प्रशासन सहित सूबे के मुख्यमंत्री से इस मामले में मृतक के आश्रित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की ताकि संकट की इस घड़ी में उनकी परवरिश और उचित देखभाल हो सके।
उन्होंने कहा कि मृतक की पत्नी अंजलि देवी तथा उसका 5 वर्ष का एक लड़का अरुण सोरेन है, जिनके लिए गरीब परिवार में सहारा बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में सरकार एवं प्रशासन की ओर से जितना अधिक सहयोग हो पाएगा, वही ठीक होगा।
मौके पर मुन्ना मुर्मू, लालजीत मरांडी, रसी मरांडी, काली सोरेन, कटी सोरेन, छोटू लाल मरांडी, ईश्वर तुरी, भुनेश्वर राय, सुकर सोरेन, जीतू मरांडी, सोनाराम सोरेन, मुनिलाल सोरेन, बड़कू टुडू सहित काफी तादाद में ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।