गिरिडीह/अभिनीत कुमार:-6 और 7 मार्च 2021 को संस्कार ज्ञान विद्यापीठ,बाघमारा ,धनबाद में संपन्न 20 वीं राज्य स्तरीय जूनियर एवं केडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 में गिरिडीह के 4 खिलाड़ि पदक अपने नाम करने में सफल रहे। गिरीडीह ताईक्वांडो संघ के महासचिव अमित स्वर्णकार ने बताया कि धनबाद में हुए इस प्रतियोगिता में पूरे झारखंण्ड भर से 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। गिरीडीह के भी 5 खिलाड़ियों ने भी इस प्रतियोगिया में भाग लिया और उसमें से 4 खिलाड़ीयो ने पदक अपने नाम करने में सफल रहे । इस प्रतियोगिता में ही स्वर्ण पदक जीतने वाली अनुपमा कुमार का चयन राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भी हो गया अब वह अप्रैल महीने में होने वाले राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में झारखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए खेलेंगी।
मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची:-
(1) अनुपमा कुमारी- गोल्ड मेडल
(2)तन्मय बर्मन-सिल्वर मेडल
(3)सोनाली कुमारी -सिल्वर मेडल
(4)कृतिका बर्मन-बरॉउंच
मेडल खिलाड़ियों की इस उपलब्धि से पूरे गिरीडीह के सभी ताईक्वांडो खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। सभी ने विजेता खिलाड़ियों एवं कोच आकाश स्वर्णकार टीम मैनेजर शशिकांत विश्वकर्मा को गिरीडीह ताईक्वांडो संघ के सभी पधिकारियो से ढेर सारी शुभकामनाएं दी और इनके उजवल भविष्य की कामना की और विस्वाश जताया कि अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी अपना परचम लहराएंगे और गिरीडीह के साथ-साथ झारखंड का भी नाम रोशन करेंगे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।