सिंयाटांड:- सिंयाटांड चौक में रविवार को राष्ट्रीय तुरी संघ के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री मति देवन्ती भारती जी की अगुवाई में एक बैठक की गई , जिसमें जमुआ पूर्वी भाग के विभिन्न पंचायतों से कई लोग उपस्थित हुए ।
बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी सदस्य डॉ० मंजू कुमारी की उपस्थिति में सर्वसम्मती से एक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया , और साथ ही साथ कमिटी भी बनाया गया जिसका नाम अम्बेडकर युवा क्लब रखा गया। इस कमिटी में दीपक कुमार दास को अध्यक्ष, और संजय कुमार दास को सचिव बनाया गया।
इस दौरान 14 अप्रैल को बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
उक्त जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया। इस दौरान सभी सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। बैठक में राकेश दस, मुंशी रविदास, सुखु रविदास, पुरण किशोर तुरी, शिबू तुरी, हिमांशु गुप्ता, पवन कुमार दास, मनोज कुमार दास, रूपेश कुमार दास, किशुन रविदास, गुड़िया देवी चन्द्रेशवर रविदास, मुद्रिका देवी, शांति देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, इत्यादि उपस्थित हुए