वरिष्ठ काँग्रेसी दीपक महेश्वरी के पिताजी के देहांत पर श्रद्धांजलि देने पहुँचे काँग्रेस जिलाध्यक्ष
सरिया(गिरिडीह): सरिया प्रखण्ड के वरिष्ठ काँग्रेसी नेता दीपक महेश्वरी के पिताजी का देहांत सोमवार को अचानक हृदयगति रुकने के कारण हो गयी थी। इस बाबत काँग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा मृतक के आवास अंतिम दर्शन को पहुँचे। उन्होंने दिवंगत आत्मा को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि दी व उनके परिजनों को ढाढ़स बंधाया।
इस क्रम में वे सरिया सरकारी अस्पताल निरक्षण के लिए पहुँचे। इस दौरान उन्हें वहाँ उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इस अस्पताल में सप्ताह में से केवल एक ही दिन महिला डॉक्टर की ड्यूटी है जिस कारण इस क्षेत्र के महिला मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों ने उन्हें बताया आप इस समस्या को गंभीरता से लेकर हमलोगों की समस्या से निजात दिलाइये। जिलाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि मैं तत्काल सीएस से बात करके सप्ताह में कमसे कम तीन दिन महिला डॉक्टर की ड्यूटी दिलवाने का हर सम्भव प्रयास करूँगा।
इस दौरान उनके साथ कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष अभिनंदन प्रताप सिंह,काँग्रेस नेता बासुदेव प्रसाद वर्मा समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।