विकास कार्य में नहीं चलेगी कोई गड़बड़ी :- नरेश वर्मा
सरिया(गिरिडीह):- कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा मंगलवार को सरिया प्रखंड के निवासी रीतलाल प्रसाद वर्मा जी के पिता जी के बारहकर्मे पर कंचनपुर पहुंचे व उनके परिजनों से मिले तथा मिलकर सात्वना दी। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों से कोयरीडीह में हो रहे स्वास्थ्य उपकेंद्र में लीपापोती की शिकायत उन्हें मिली शिकायत मिलने पर वे स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंचे तो उन्होंने पाया कि उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति जर्जर है जिसका छत कभी भी गिर सकता है और इसके विपरीत सब कुछ अनदेखा कर उसमें लीपापोती का कार्य किया जा रहा है जिससे भविष्य में दुर्घटना घटने की संभावना हो सकती है। इस बाबत उन्होंने तत्काल डीडीसी से दूरभाष पर बात किये और आवश्यक कार्रवाई की बात कहे डीडीसी ने कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
बताते चलें कि इस उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मति के लिए 10.66 लाख की योजना स्वीकृत हुई है। और उस राशि से जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है।
इस दैरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं चलेगी जिससे कि सरकार बदनाम हो। सभी जीर्णोद्धार के कार्य सही तरीके से होगा और इस जर्जर छत को तोड़कर पुनः बढ़िया से नए छत की ढलाई होगी चाहे इसके लिए राशि बढ़ानी ही क्यों न पड़े।
मौके पर काँग्रेस नेता महमूद अली खान,जिला सोशल मीडिया प्रभारी राहुल वर्मा,सद्दाम हुसैन,बिनोद वर्मा,पुनिचन्द साव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।