गिरिडीह जिला अन्तर्गत जमुआ प्रखण्ड के ग्राम पंचायत बदडीहा-2 निवासी शिक्षक जयकुमार मिश्र की पुत्री सुजाता कुमारी को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा हिन्दी विषय पर “नेट व जे आर.एफ” अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
सुजाता विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में शोध कर रही हैं.इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और पति श्री मुकेश मिश्र तथा सभी शिक्षकों को दिया।
सुजाता को बधाई एवं शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा हुआ है उन्होंने बताया कि कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी उन्हें इस सफलता और सम्मान पर शुभकामनाएं दी हैं और उज्वल भविष्य की कामना की है।हमारे सामाजिक संगठन “जन जन की आवाज़” और “सुकन्या राहत फाउंडेशन” के साथ-साथ “नवयुवक ब्रह्मण संघ की टीम की ओर से भी बहन सुजाता को इस स्वर्णिम सफलता पर शुभकामनाएं हैं साथ ही उज्वल भविष्य की कामनाएं भी हैं।