शानडीह में किया गया शिशुओं, धातृ,गर्भवती माताओं का टीकाकरण


गिरिडीह:-जमुआ प्रखण्ड के पोबी पंचायत अंतर्गत शानडीह आंगनबाड़ी केन्द्र में गुरुवार को 0 से 5 आयुवर्ग के शिशुओं,गर्भवती व धातृ माताओं का आवष्यकतानुसार  ए एन एम मंजू कुमारी द्वारा टीकाकरण कर इसके फ़ायदे की जानकारी दी गई।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जमुआ प्रबंधकारिणी समिति सदस्य योगेश कुमार पाण्डेय ने पंचायत में आहूत कोविड 19 वेक्सिनेशन की जानकारी देते हुए कहा कि अफ़वाह से दूर रहते हुए निर्भीक रूप से कोविड 19 का टीका लेना सुनिश्चित करना चाहिए क्योंकि ये पूरी तरह से सुरक्षित है। आंगनबाड़ी सेविका तारा सिंह, सहिया माधुरी देवी ने किशोरावस्था में होनेवाली समस्या समाधान, विभिन्न रोग के लक्षण,कारण व रोकथाम के उपाय की जानकारी देते हुए धरातलीय अनुपालन के लिए महिलाओं को उत्प्रेरित किया गया।  उक्त अवसर पर  दर्जनाधिक महिलाएं मौजूद थे।  सुकन्या राहत फाउंडेशन के पोबी पंचायत समन्वयिका योगिता कुमारी द्वारा 0 से 10 आयुवर्ग की बालिकाओं का सुकन्या राहत  निबंधन हेतु  दर्जनाधिक सदस्यता फार्म भरने का कार्य किया गया। झारखण्ड कृषि ऋण माफ़ी योजना के लाभुक किसानों का पोबी प्रज्ञा केन्द्र वीएलई योगेश कुमार पाण्डेय द्वारा ई के वाय सी कर पावती रसीद (टोकन) वितरण किया गया। योजना की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया। पीएलवी सुबोध कुमार साव ने किसानों को जागरूक किये। उक्त अवसर पर पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुरेश दास, भिखारी मियाँ, मोबिन अंसारी,भीम राम आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page