जमुआ:-लंगटा बाबा महाविद्यालय मिर्जागंज में पोषण पखवाडा के तहत शनिवार को बाल विकास परियोजना के तत्वावधान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सीडीपीओ एकता वर्मा पोषण पखवाडा के लक्ष्य,उद्देश्य व विभिन्न प्रकार के बीमारियों, लक्षण,कारण व निवारण में प्रयुक्त होनेवाले विभिन्न पौष्टिकतायुक्त संतुलित आहार की जानकारी विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी विषय के प्रति जानकारी व जागरूकता आवश्यक है। पीरियड के दौरान होने परेशानीयो से घबड़ाने की जरूरत नही है बल्कि जानकारी रखते हुए सावधानी,सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। माँ को अहम भूमिका निभाना चाहिए। परिस्थितियोंब्याख्याताओ ने भी विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर पर्यवेक्षिका अर्चना कुमारी ,आंगनबाड़ी निकिता सिन्हा,सहित अन्य पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका,पोषण सखी,किशोरी बालिका मौजूद थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।