संदेहास्पद स्तिथि में लटकता मिला विवहाहित का शव, दहेज हत्या का आरोप
हीरोडीह:- हीरोडीह थाना क्षेत्र के ग्राम साली बदडीहा में शादी के केवल 9 महीने ही हुई थी कि संदेहास्पद स्तिथि में विवाहिता का शव फंदे से लटकता मिला। वहीं हीरोडीह पुलिस को जानकारी मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर मायका पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतका उषा देवी थी इसकी माँ मितनी देवी ने अपने बेटी के पति समेत 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है, वहीं हीरोडीह पुलिस इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या आत्महत्या।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।