सभी अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रावासों को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि छात्रावास में रह रहे छात्रों एवं छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें:- उपायुक्त


गिरिडीह जिला अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रावासों को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने के उद्देश्य से आज उपायुक्त ने गिरिडीह कॉलेज एवं पीरटांड़ राजकीय अनुसूचित जनजाति छात्रावास का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश..

 कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का दिया गया आवश्यक निर्देश…

छात्रावासों में साफ-सफाई के साथ, बिजली, पेयजल की आपूर्ति, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएं:- उपायुक्त…

गिरिडीह/पीरटांड़, 22 मार्च 2021:- गिरिडीह जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों, अनुसूचित जाति/जनजाति, अल्पसंख्यक छात्रावासों को सुदृढ़ करने एवं विकास योजनाओं को गति देने के उद्देश्य से आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने गिरिडीह कॉलेज अंतर्गत अनुसूचित जाति छात्रावास, अनुसूचित जनजाति छात्रावास, अल्पसंख्यक छात्रावास, बाबा जगजीवन राम अनुसूचित जाति छात्रावास एवं प्लस टू उच्च विद्यालय, पिछड़ी जाति छात्रावास का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही छात्रावास प्रभारी एवं कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त ने नवनिर्मित परीक्षा केंद्र भवन का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित प्रभारी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। 

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिला अंतर्गत संचालित अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रावासों का मरम्मतीकरण कराया जा रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ी जाति छात्रावासों को सुदृढ़ एवं सुगम बनाने पर जोर दिया जा रहा है। जिससे कि छात्रावासों में रह रहे छात्रों एवं छात्राओं को मूलभूत सुविधाएं एवं उचित माहौल मिल सकें। इस हेतु संबंधित कार्यकारी एजेंसी को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि वृहत स्तर पर छात्रावासों को सुदृढ़ एवं स्वच्छ बनाया जाय। ताकि छात्रों एवं छात्राओं को इसका लाभ मिल सकें। इसके अलावा उपायुक्त ने संबंधित कार्यकारी एजेंसी को गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही सभी संचालित छात्रावास में मूलभूत सुविधाएं बहाल करने का निर्देश दिया गया। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई, शौचालय, बिजली कनेक्शन कराने, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, बेंच डेस्क की स्थिति, शौचालय की मरम्मती कार्य आदि को पूरा करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने छात्राओं की सुरक्षा का विशेष ख्याल रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने पीरटांड़ प्रखंड अंतर्गत कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित कार्यकारी एजेंसी को मूलभूत सुविधाएं को जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया। साथ ही छात्रावास में बिजली की आपूर्ति, शौचालय, पेय जलापूर्ति, बेंच डेस्क की उपलब्धता व अन्य सुविधाएं को दुरुस्त करने का आवश्यक निर्देश दिया। साथ ही कार्यपालक अभियंता को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने छात्रावासों में रह रहे बच्चों से मुलाकात कर उनकी पढ़ाई लिखाई, रहने खाने की व्यवस्था की जानकारी ली व जल्द ही छात्रावासों में सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल करने की बात कहीं। 

निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी, गिरिडीह कॉलेज छात्रावास प्रभारी व अन्य कर्मी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page