झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष वीणा मिश्रा और जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के सचिव संदीप कुमार बर्तम के मार्गदर्शन में विधिक सहायता केंद्र चकमन्जो के तहत सोमवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत पोबी में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्योरा के जिला संयुक्त सचिव योगेश कुमार पांडेय की अध्यक्षता में विश्व जल दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। मंच संचालन करते हुए पीएलवी सुबोध कुमार साव ने ग्रामीणों को कहा की जल है तो जीवन है।जल का एक एक बूंद को बचाना हर नागरिक को कर्तव्य है।घर का पानी घर मे,खेत का पानी खेत रोकने का प्रयास करे। संविधान में सभी नागरिक को समान अधिकार है।पीएलवी कामेश्वर कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जल का उपयोग आवश्कता अनुसार करना चाहिए।जल के बर्बादी को रोकने के लिए आस पड़ोस को जागरूक करना अतिआवश्यक है।हमलोग पेड़ पौधा लगा कर जल के संचयन करने में सहयोग करता है।पीएलवी मुकेश कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम सर पानी का संचयन किया जा सकता है।पीएलवी सहदेव साव ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सोखता गड्डा का निर्माण करके जल संचयन करके जल का बचाव किया जाता है।
मौके पर सेवानिवृत्त शिक्षक विष्णु पासवान,लखन साव,सत्यनारायण पाण्डेय,हूरो राम,द्वारिका गोस्वामी,बिलटू राम,द्वारिका गोस्वामी,रामानंद यादव,रामलाल पासवान,बलराम गोस्वामी,मलवा देवी सहित दर्जनाधिक ग्रामीण मौजूद थे।