सवर्ण समाज को इग्नोर कर कोई सरकार चल नही सकती:-लक्ष्मण सिंह


 

सवर्ण समाज ने होली मिलन समारोह के बहाने अपनी ताकत का किया प्रदर्शन

जमुआ:- सवर्ण समाज किसी का विरोधी नहीं।सवर्ण जिसके साथ होते हैं सत्ता की चाबी उन्ही के पास होती है।सवर्ण समाज को इग्नोर कर कोई दल सत्ता तक पहुंच नही सकता। उक्त बातें अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा के तत्वावधान में प्रखण्ड स्तरीय सवर्ण    होली मिलन समारोह में पूर्व आई जी लक्ष्मण सिंह ने जमुआ में कही।होली मिलन समारोह के बहाने सवर्ण समाज ने जमुआ में ताकत दिखाने का कार्य किया है।वक्ताओं ने आरक्षण के हिमायती नेताओ को खूब खरी खोटी सुनाई।कहा सवर्णों ने सबको आगे बढ़ने का अवसर दिया है।आज भी सवर्ण नेता अपने से ज्यादा औरों को लाभ दिलाने की कोशिश में रहते हैं।कहा कि विदेशी ताकतों की कठपुतली बने कुछ दिग्भर्मित लोग सवर्ण समाज को सोशल साइट पर गाली देते हैं ।वैसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है।जातीय कट्टर नेताओ को सवर्ण समाज जितने ही नही देगा।कहा कि पूरे देश मे आरक्षण के विरोध में आक्रामक लड़ाई लड़ी जाएगी।

देश की आजादी और निर्माण में स्वर्ण समाज की भूमिका अग्रणी

जमुआ के फॉरेस्ट पार्क में स्वर्ण समाज ने मनाया  जमुआ स्थित फॉरेस्ट पार्क में बुधवार को अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा की जमुआ इकाई ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया। अध्यक्षता विवेकानंद पाण्डेय,मंच संचालन योगेश कुमार पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन सहदेव राय ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए मोर्चा के नेताओं ने कहा कि स्वर्ण समाज ने न शिर्फ़ देश की आजादी में बल्कि आजादी के बाद देश के नवनिर्माण में अग्रणी भूमिका निभाई है। देश की आजादी की लड़ाई में स्वर्ण समाज की शहादतों की फेहरिस्त काफी लंबी है। कहा कि इन्हीं शहादतों की बदौलत देश गुलामी की जंजीरों से मुक्त हो सका। इतना ही नहीं आजादी के बाद आजाद भारत के नवनिर्माण में स्वर्ण समाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। वक्ताओं ने कहा कि स्वर्ण समाज के नेतृत्व में देश का तीव्र गति से विकास भी हुआ। स्वर्ण समाज ने देश को न शिर्फ संवारा, बल्कि देश को दुनियां के अन्य देशों के समकक्ष खड़ा कर दिखाया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि कालांतर में दलगत राजनीति ने धीरे-धीरे स्वर्ण समाज को मुख्यधारा से किनारे करना शुरू कर दिया, नतीजतन देश को पालने, नेतृत्व देने और कुर्बानी देने वाले स्वर्ण समाज को हासिये पर खड़ा कर दिया। आज भी शिक्षा के मामले में सबसे आगे रहने वाला स्वर्ण समाज आरक्षण का दंश झेल रहा है। स्वर्ण समाज ने दबे- कुचले तबके को ऊपर उठाने के लिए संविधान में आरक्षण जैसे व्यवस्था को शामिल किया। वर्तमान में आज यही आरक्षण स्वर्ण समाज के होनहार बच्चों को बेहतर शैक्षणिक क्षमता होने पर भी भटकाव की भट्टी में झोंक दिया। कहा कि स्वर्ण मोर्चा एक मजबूत सांगठनिक ढांचे में तब्दील हो रहा है। मोर्चा स्वर्ण समाज के अधिकारों की हिफाजत के लिए सड़क से लेकर सदन तक संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़ेगा। वक्ताओं में अखिल भारतीय स्वर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव सिंह, प्रदेश सचिव देवनन्दन कुमार, वरिष्ठ नेता विनय कुमार शर्मा, सुरंजन कुमार सिंह, प्रो.विनोद कुमार राय, राजेन्द्र प्रसाद राय, अजीत कुमार, बमशंकर उपाध्याय, विवेकानंद पांडेय, जिलाध्यक्ष मनीष चौधरी,  ज्योति शास्त्री,छोटे सरकार,बिनोद सिंह,कुणाल सिन्हा,अमित कुमार सिंह, योगेश कुमार पाण्डेय,बनारसी सिंह,रंजीत कुमार,आशीष द्विवेदी मंटू,सुधीर सिन्हा,प्रवीण कुमार राय,कंचन सिन्हा ,मारुतिनंदन पाण्डेय,अजय  द्विवेदी आदि ने विचार ब्यक्त किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रखण्ड अध्यक्ष सुनील राय,प्रखण्ड सचिव पवन सिंह सोलंकी, कोषाध्यक्ष नितेश सिन्हा राजा, विकास मिश्रा जिला सचिव,विनय राय ,कुलदीप राय, मंगलेश मिश्रा, शिवशंकर राय भूमिहार आदि की सराहनीय भूमिका रही। उक्त अवसर पर सवर्ण समाज के सैकड़ो लोग मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page