साइकिल सवारी पर उतरे काँग्रेसी नेता बासुदेव वर्मा
राज्य में बढ़ते मंहगाई को लेकर काँग्रेशी नेता ने वाहन छोड़ साइकिल का किया सवारी ।।
बिरनी : देश् में बढ़ रहे डीजल पेट्रोल के दामो के बाद बढ़ती महंगाई को देखते हुए बगोदर बिधान सभा कांग्रेश प्रभारी बासदेव वर्मा ने सायकिल की सवारी कर बिरोध जताया । इस दौरान श्री वर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा डीजल पेट्रोल में दाम बढ़ाये जाने से इसकी मानव के जनजीवन में काफी प्रभाव पड़ा है । एक तरह मजदूर किसानों पर करोना की कहर ने कमर तोड रखी तो वही दूसरी ओर डीजल पेट्रोल में बढ़ते दामो ने जनता त्रस्त हो रही है । आम आवाम के लिए इस बढ़ती महंगाई के कारण दो पहिया चार पहिया वाहन पर लोगो का चलना मुश्किल हो जाएगा । इस मंहगाई को देखते हुए लोगो से अपील कर कहा कि केंद्र की सरकार गरीबो किसानों के प्रति सम्बेदना जताना सरासर झूटी है । ऐसे सरकार से अब जनता अब चुकी है जो समय पर उखाड़ फेंकने का काम करेगी ।
फ़ोटो : साइकिल की सवारी करते हुए काँग्रेशी नेता बासदेव वर्मा