बिरनी:- बिरनी थाना क्षेत्र का एक प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित पाया गया है। प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाए गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बतया जा रहा है कि बिरनी में सोमवार सुबह युवक एक निजी बस से अपने गांव पहुंचा था। गांव पहुंचते ही उसने परिजनों को कोरोना संक्रमित होने की बात कही। संक्रमित होने की जांच उसने सूरत में कराई थी। उस जांच में आरडीटी पॉजिटिव लिखा है। इसकी सूचना ग्रामीणों ने बीडीओ को दे दी। बीडीओ ने कहा कि जानकारी मिलते ही वरीय और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दे दी गई। स्वास्थ्य विभाग ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इलाके को सेनीटाइज किया जा रहा है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।